Dec 17, 2025
HIMACHAL

हिमाचल: प्री प्राइमरी शिक्षकों को 9500 रुपये मिलेगा वेतन, जिला स्तर पर होगी भर्ती

हिमाचल: प्री प्राइमरी शिक्षकों को 9500 रुपये मिलेगा वेतन, जिला स्तर पर होगी भर्ती

न्यूज़ देशआदेश

जिला स्तर पर कमेटियों का गठन कर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साक्षात्कार और दस्तावेजों की छंटनी भी जिला स्तर पर होगी।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले 4,000 प्री प्राइमरी शिक्षकों को प्रतिमाह 9,500 रुपये वेतन मिलेगा। जिला स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आउटसोर्स आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। संभावित है कि मतगणना के बाद ही हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

जयराम सरकार ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी थी। भर्ती के लिए नियम तैयार होने तक आउटसोर्स आधार पर इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के माध्यम से नियुक्तियां करने का फैसला लिया था। शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती के लिए कारपोरेशन को पत्र भेजा गया था। कारपोरेशन ने वेतन सहित नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के चलते भर्ती लटक गई। अब शिक्षा विभाग की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजकर भर्ती के लिए मंजूरी देने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर कमेटियों का गठन कर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साक्षात्कार और दस्तावेजों की छंटनी भी जिला स्तर पर होगी। आयोग से मंजूरी प्राप्त होते ही इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किए जाएंगे।

स्मार्ट स्कूल वर्दी देने को मांगी मंजूरी
शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 50,000 बच्चों को पहली बार और पहली से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब सवा आठ लाख विद्यार्थियों को स्मार्ट स्कूल वर्दी देने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी है। प्री प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए वर्दी खरीद को टेंडर किए जाने हैं, जबकि अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्दी देने के लिए सप्लाई ऑर्डर दिया जाना है।

 

 

 

 

 

Originally posted 2022-11-18 00:48:29.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *