Nov 24, 2024
HIMACHAL

अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट स्थल छावनी में बदले, बेनतीजा रही बैठक

अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट स्थल छावनी में बदले, बेनतीजा रही बैठक

 

अभी कूटनीतिक तरीके से मामला सुलझा रही, फिर सख्त रुख अपना सकती है सरकार

 

न्यूज़ देशआदेश

 

अदाणी कंपनी के हिमाचल प्रदेश के बरमाणा और दाड़लाघाट स्थित सीमेंट प्लांट बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के बाद गुरुवार को दिनभर एसीसी प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों और कर्मचारियों में  तनातनी रही। दोनों जगह प्लांट स्थल छावनी स्थल में बदल गए। पुलिस विभाग ने एहतियात बरतते हुए दो बटालियन बरमाणा कस्बे में तैनात कर दी हैं।  बरमाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच एसीसी कंपनी के अधिकारी प्रशासन से वार्ता करने के लिए प्लांट स्थल से निकले। सारा विवाद माल ढुलाई भाड़ा कम करने का है। घाटे का हवाला देकर कंपनी माल ढुलाई भाड़ा कम करना चाह रही है, जिसे ट्रांसपोर्टर मानने को तैयार नहीं। यहां दी बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा (बीडीटीएस), लेबर विभाग और एसीसी प्रबंधन की साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक बेनतीजा निकली। वीरवार को पुलिस के पांचवीं भारतीय आरक्षित वाहिनी (महिला) बस्सी और चौथी आईआरबीएन जंगलबेरी की बटालियन के जवान बरमाणा पहुंचे।

अभी कूटनीतिक तरीके से मामला सुलझा रही, फिर सख्त रुख अपना सकती है सरकार

हिमाचल प्रदेश सरकार अभी कूटनीतिक तरीके से मामला सुलझा रही है। उसके बाद भी यह मसला नहीं सुलझा तो सख्त तेवर अपना सकती है। इस विवाद के बढ़ने की स्थिति में प्रदेश की नवनियुक्त सरकार सीमेंट कंपनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की दिशा में मंथन कर रही है। राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार सीमेंट कंपनियों के उपजे इस विवाद पर सरकार की पैनी नजर बनी हुई है। सरकार ने इसके लिए उपायुक्तों को मध्यस्थता करने को कह दिया है। सीमेंट कंपनियों से कई बातें मनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।