Oct 18, 2024
HIMACHAL

29 मार्च से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल में 29 मार्च से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार

 

पेपर लीक मामले में उमा आजाद के दोनों बेटों और दलाल सहित पांच गिरफ्तार

 

न्यूज़ देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च की शाम से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए हैं। 31 मार्च तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। मौसम साफ बना रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

पेपर लीक मामले में उमा आजाद के दोनों बेटों और दलाल सहित पांच गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें दो आरोपी उमा आजाद के बेटे नितिन आजाद और निखिल आजाद हैं, जबकि तीसरा आरोपी दलाल है। दलाल सोहन हमीरपुर का रहने वाला है।

पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती के दौरान ओएमआर शीट से छेड़खानी के आरोपी दो चपरासियों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को दोनों अभ्यर्थियों को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनकी पहचान विशाल चौधरी और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। विशाल चौधरी चयन आयोग के चपरासी मदन लाल का बेटा है।

दो चपरासियों मदन लाल और किशोरी लाल ने ओएमआर शीट्स से छेडख़ानी कर अभ्यर्थियों विशाल और दिनेश कुमार को परीक्षा पास करवाने में मदद की थी।