Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

गिरिपार क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं होने से लोग परेशान

गिरिपार क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं होने से लोग परेशान

 

करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों को बीस किमी से दूर पड़ता है फायर स्टेशन

पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी मांग

 न्यूज देशआदेश

गिरिपार क्षेत्र में आग की घटनाओं से निपटने के लिए विभाग
और सरकार के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। आग की घटनाएं होने पर करीब 20 किमी
से अधिक दूर पांवटा साहिब से अग्निशमन केंद्र से वाहनों को बुलाना पड़ता है।
कई बार प्रदेश की सीमा क्षेत्र से लगते उत्तराखंड राज्य से भी गुहार लगानी पड़ जाती है।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक किरनेश जंग के माध्यम प्रदेश सरकार से गिरिपार में फायर
सब स्टेशन खोलने की मांग रखी है।

स्थानीय निवासी पूर्व प्रधान चतर सिंह चौहान, लालसिंह, जोगेंद्र चौहान, राकेश गुप्ता, देवराज नेगी, राजेन्द्र नेगी, दिनेश शर्मा, घासी राम,  अच्छर सिंह, राजीव कोहली और प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन को गंभीरता से 18 पंचायतों की मांग को पूरा करने पर विचार करना होगा।

उपमंडल पांवटा के गिरिपार क्षेत्र की डेढ़ दर्जन पंचायतों के आसपास फायर ब्रिगेड की कम से कम एक या दो गाड़ियों की व्यवस्था की जाए। कई बार जिला प्रशासन और सरकार से गिरिपार क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की मांग उठाई है।

इसके बावजूद यहां अग्निशमन केंद्र की सुविधा नहीं मिली है। जबकि यहां दर्जनों लघु उद्योग, शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय आदि चल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि सब फायर स्टेशन नहीं खोला है,

 

जबकि यहां पर फायर स्टेशन की जरूरत है। पूर्व और वर्तमान की सरकारों से कई बार उद्योगपतियों व पंचायत की ओर से मांग की गई।

गिरिपार आंजभोज क्षेत्र समेत दून क्षेत्र की पंचायतों के साथ आसपास जंगल भी है। यहां से पांवटा फायर स्टेशन काफी दूर है। पिछले दिनों जंगल की आग किसानों के खेतों तक पहुंच गई थी जिससे कई हेक्टेयर भूमि पर खड़ी गेंहू की फसल राख हो गई।

वहीं वन संपदा एवं वन्य जीव को भी नुकसान पहुंचता है। चारों ओर करीब 5600 हेक्टेयर में भगानी रेंज के जंगल एरिया फैला हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष इस मांग को उठाया जाएगा जिससे किसी तरह के अग्निकांड से जान माल की क्षति से बचा जा सकें।

पूर्व विधायक पांवटा साहिब किरनेश जंग ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा जिससे फायर सब स्टेशन खोलने की मांग पूरी हो सकें।