वार्षिकोत्सव- वसुधैव कुटुंबकम में नवाज़े गए डीएवी पांवटा साहिब के विद्यार्थी
वार्षिकोत्सव- वसुधैव कुटुंबकम में नवाज़े गए डीएवी पांवटा साहिब के विद्यार्थी
देशआदेश मीडिया
डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में वसुधैव कुटुंबकम प्रसंग के अंतर्गत धूमधाम पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 तथा 2022-23 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएवी पांवटा साहिब की प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि किरनेश जंग (उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक), विशिष्ट अतिथि डॉ हरनीत सिंह( ए आर ओ, हिमाचल जोन G), अश्वनी शर्मा( ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब तथा डायरेक्टर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक) ऋषभ शर्मा (तहसीलदार,पांवटा साहिब), तलविंदर सिंह, निशिकांत ठाकुर एवं माइकल डिसूजा सहित विभिन्न स्कूलों से आए अध्यक्ष,डायरेक्टर तथा प्रधानाचार्यों को पुष्प कुछ भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर ने किरनेश जंग को विशेष रूप से हिमाचली टोपी एवं शॉल तथा विशिष्ट अतिथि हरनीत सिंह को शॉल द्वारा सम्मानित किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर तथा डीएवी गान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिक्षिका मीनाक्षी नेगी तथा हेड बॉय लकी सिंह एवं हेड गर्ल श्रेया ठाकुर द्वारा मंच संचालन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति हुई।
इसके बाद सत्यमेव जयते,नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं वेशभूषा दर्शाता हुआ मनमोहक नृत्य,हरियाणवी,गुजराती एवं गढ़वाली लोकनृत्य, वसुधैव कुटुंबकम, हनुमान चालीसा, हिमाचली नाटी सहित भंगडे ने दर्शकों का मन मोह लिया।
विशालकाय पंडाल में रंगीन रोशनी से सरोबार हुए डीएवी पांवटा के परिसर की अद्भुत, अतुलनीय एवं अभूतपूर्व शोभा देखते ही बनती थी जो प्राचार्या शालिनी कांत ठाकुर एवं स्टाफ का कई दिन के अथक परिश्रम का फल था।
प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी अागन्तुकों एवं अभिभावकों को स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया।
तत्पश्चात शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2021-22एवं 2022-23 के विद्यार्थियों, सीबीएसई एवं डीएवी नेशनल टूर्नामेंट में अपना लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों तथा चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सहित सर्वाधिक उपस्थिति अवार्ड हेतु शिक्षक के एल गुप्ता एवं ड्राइवर नरेश दत्त, बेहतरीन कार्य हेतु समन्वयक प्रदीप गुप्ता, खेल जगत में डीएवी पांवटा साहिब का नाम नेशनल लेवल तक रोशन करने वाले शिक्षक गुरबचन सिंह,लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु ड्राइवर गुलजारी लाल को स्मृति चिन्ह, हिमाचली टोपी एवं शॉल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले सुपीरियर सिक्योरिटी सर्विसेज के मामराज एवं बस सेवाएं प्रदान करने वाले श्री बलजीत सिंह को भी स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किरनेश जंग ने प्रधानाचार्य शालिनी कांत ठाकुर एवं उनके स्टाफ के इस शानदार आयोजन की तहे दिल से प्रशंसा की तथा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सौभाग्यशाली बताया।
किरनेश जंग ने प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर, निशिकांत ठाकुर माइकल डिसूजा के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का भी उल्लेख किया।
पांवटा की जनता से अपील की कि डीएवी पांवटा साहिब के हाथों में उनके विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित है जिसके सानिध्य में ही उनका चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव है।
अंत में सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में जलपान वितरित कर अविस्मरणीय वार्षिकोत्सव वसुधैव कुटुंबकम का समापन हुआ।
प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर ने मुख्य अतिथि किरनेश जंग, विशिष्ट अतिथि हरनीत सिंह एवं सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया तथा डीएवी पांवटा को बुलंदियों तक ले जाने का संकल्प लिया।