डिवाइन विज़डम के विद्यार्थियों किया पुलिसकर्मियों का ‘रक्षा’ अभिनंदन
डिवाइन विज़डम के विद्यार्थियों किया पुलिसकर्मियों का ‘रक्षा’ अभिनंदन
न्यूज़ देशआदेश
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम तथा भाई द्वारा बहन को रक्षा का वचन देने का प्रतीक है।
यह रक्षा का वचन भाई-बहन तक सीमित नहीं है अपितु यह वचन देश का हर सिपाही आम नागरिक की रक्षा का लेता है इसी रक्षा का धन्यवाद करने डिवाइन विज़डम स्कूल के विद्यार्थी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पुलिस स्टेशन माजरा गए।
वहाँ पर जाकर उन्होंने थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सभी कर्मियों को राखी बाँधी तथा उपहारस्वरूप मिठाई के साथ स्वकृत राखियों का कोलाज बनाकर भेंट किया।
उन्होंने पुलिसकर्मियों की दिन-रात की ड्यूटी, निष्पक्षता व सेवाभाव की सराहना की तथा यह भी कहा कि उनके बिना हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी बच्चों का अभिनंदन करते हुए मिठाई तथा जूस वितरित किए। स्कूल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विजेश गोयल, प्रबंधक नीरज गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने थाना प्रभारी तथा समस्त कर्मियों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।