महादेव एकादश कमरऊ और चूड़ेश्वर शिव शक्ति एकादश ने जीते मैच
महादेव एकादश कमरऊ और चूड़ेश्वर शिव शक्ति एकादश ने जीते मैच
न्यूज देशआदेश
पांवटा साहिब के एमसी खेल मैदान में वीर शिवाजी उत्तर भारतीय खेल प्रतियोगिता में महादेव एकादश कमरऊ और चूड़ेश्वर शिव शक्ति एकादश कमरऊ ने मैच जीते।
आयोजक मधुकर डोगरी ने कहा कि महादेव एकादश कमरऊ टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 173 रन बनाए।
देवीचंद ने 73 रनों का शानदार पारी खेली। शूरवीर ने 24, गंभीर ने 21 व पारस ने 19 रन बनाए। महेंद्र ने पांच विकेट, सचिन, योगेश व वीरेंद्र ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में फूलपुर टीम 20 ओवर में 163 रनों पर ही सिमट गई। अमन ने 46 रन, अमित ने 38, वीरेंद्र ने 31 व कार्तिक ने 21 रनों की पारी खेली।
महादेव एकादश की तरफ से अर्जुन ने दो, पंकज, भाटी व देवीचंद ने एक एक विकेट लिया। महादेव टीम कमरऊ ने 10 रनों से मैच जीत दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।
दूसरे मैच में चूड़ेश्वर शिव शक्ति एकादश कमरऊ ने 20 ओवर में 166 रनों का स्कोर किया। पंकज राणा ने 50 रन, सूर्या ने 30, नरेश 26, निखिल ने 14 और सूर्यदेव ठाकुर ने 10 रन बनाए।
जवाब में कोड़गा 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना सका। विक्की ने 40, राजीव व नीरज ने 17-17 रनों का योगदान किया।
कमरऊ की तरफ से पंकज व कमलेश ठाकुर ने 2-2 विकेट, गोविंद व नरेश ने एक एक विकेट लिया। चूड़ेश्वर शिव शक्ति एकादश कमरऊ ने 36 रनों से जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता संचालक मधुकर डोगरी ने कहा कि कमरऊ पंचायत से इस बार चार टीमें पहुंची हैं। सभी चारों टीमों ने शुरुआती मैच जीत कर दूसरे चरण में प्रवेश पा लिया है।