Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

दरक रहे पहाड़, चलती बस की छत पर गिरी चट्टान, बाल-२ बचे यात्री

बड़ग से नौहराधार जा रही थी निजी बस, हादसे में दो सवारियां घायल

देशआदेश

heavy stone fall on bus roof- 20 passangers safe
थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत शनिवार की सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब पहाड़ी से एक भारी भरकम चट्टान बस की छत पर आ गिरी।
इस दौरान चट्टान बस की छत के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए ऊपर ही अटक गई। यदि इस दौरान चट्टान नीचे आ जाती या फिर बस के ऊपर गिरने के बाद बस को अनियंत्रित कर देती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस दौरान एक महिला सहित दो को चोटें आई हैं। महिला का उपचार सिविल अस्पताल ददाहू में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बड़ग से नौहराधार जा रही एक निजी बस जैसे ही कालथ के समीप पहुंची तो पहाड़ी से एक भारी भरकम चट्टान बस की छत पर गिर गई।

इस दौरान बस में बैठे करीब 20 यात्रियों की सांसें फूल गई। गनीमत रही कि चट्टान बस की छत को नुकसान पहुंचाने के बाद ऊपर ही अटक गई।

 

इस दौरान बस में सवार दाना घाटों निवासी लक्ष्मी देवी (34) के दाएं पांव में गंभीर चोटें आने के करण उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

वहीं कालथ के 30 वर्षीय तारा चंद के पांव व पीठ पर हल्की चोटें आई हैं। ताराचंद को संगड़ाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेजा दिया गया।

स्थानीय लोग पत्थर गिरने का कारण बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश तथा जंगलों में आग लगने के कारण चट्टान खिसकना बता रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यदि चट्टान किसी अन्य छोटे वाहन पर गिरती तो यहां बड़ा हादसा सामने आ सकता था।