Sep 8, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा कॉलेज में 195 छात्रों को दी 3.23 लाख की छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति सम्मान समारोह में जिओन लाइफ साइंस इकाई के संस्थापक और एमडी रहे मुख्यातिथि 

न्यूज़ देशआदेश

श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में छात्रवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमेें जिओन लाइफ साइंस इकाई के संस्थापक और एमडी सुरेश गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान जिओन लाइफ साइंस इकाई की ओर से 195 मेधावियों को 3.25 लाख छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई।

छात्रवृत्ति पाने वालों में आरती, बिशाखा, शिवम, श्यामा, पुष्पा, साक्षी, कुलदीप, संतोष, योगिता, यशपाल, मंजू, लता, पूनम, अवंतिका, मोहिनी, शुभम, सिमरन, निखिल, शालिनी, चरनजीत, मंजीत, स्नेहा, हिमांशु, मंजीत कौर, मीना, प्राची, राधिका, निकिता, धीरज, सुप्रिति, दिनकर, आरती, प्रिया, दीक्षित और सरोज शामिल हैं।

इसके अलावा शिव, मरियम, विपिन, खुशबू, जुनैद, अभिषेक, निकिता, पंकज, ओजस्वी, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, कार्तिक तोमर, पद्मिनी, मनीष, इरफान, साक्षी, कांता, मालो, तनुजा, महक, प्रीतिका, विधि, प्रभजोत, यतिन, हरकीरत, अंजली, विनीत, आयुष, पारुल, वंदना, प्रियंका, अतुल, सुमित, शिवानी, अर्जुन, तुषार, दिलशायना, किरन और अंशिका को भी छात्रवृत्ति मिली।


इसके साथ ही तनुजा, सलोनी, हर्ष, गुरजीत, तेजस्वी, नंदिता, मनीष, शिवानी, अंकित, मन्नत, निखिल, सुनील, प्रियंका, अंकिता, सोनाक्षी, प्रिंस, पूजा कौर, सलोनी, दीपिका, दिनेश, शिवानी, श्रुति, कलश, संगीता, अनीश, दीक्षा, इंद्र सिंह, संगीता, पिंकी और परमेश शामिल रहे जिनको छात्रवृत्ति राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व प्रदीप, कार्तिक और योगी की टीम ने स्वागत गीत, अभिनव ने चल मेले नु चलिए गीत पर डांस किया। काजल और सिमरन ने रोहड़ू जाना मेरी आमिये गीत पर पहाड़ी नाटी व सौरव की टीम ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या वीणा राठौर, जिओन लाइफ साइंस इकाई निदेशक शेखर गर्ग, अमित रंजन, जेके सूद, विनोद शर्मा, हरिंदर सिंह, प्रो.धनवंती, प्रो. पुष्पा यादव, रवीना, नंदिनी, प्रो. किरण. पंकज यादव, प्रो. उषा जोशी, प्रो. रीना चौहान और रविकांत सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।