Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

मनीष तोमर ने टटोली युवाओं की नब्ज, खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

भावी लीडर एवं भैला पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने टटोली युवाओं की नब्ज, खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

वॉलीबॉल खेल स्पर्धा पर गोजर का कब्जा, पहाड़ी कॉलोनी पांवटा रही उपविजेता:नमित

देश आदेश

आज़ादी के अमृतमहोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर नोडल नव युवक क्लब कांडो रयाण नघेता के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र व जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग नाहन, सिरमौर, हि०प्र० के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित वालीबाल खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर प्रधान ग्राम पंचायत भैला मनीष तोमर ने शिरकत की ।

इस प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तरीय कुल 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमे फाइनल मुकाबला गोजर व पहाड़ी कालोनी पाँवटा के बीच खेला गया । इसमे गोजर की टीम विजेता तथा पहाड़ी कालोनी पाँवटा की टीम उपविजेता रही।

इस दौरान मनीष तोमर के साथ पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत भैला धनवीर तोमर, वर्तमान उपप्रधान ग्राम पंचायत भैला देवराज तोमर, वार्ड सदस्य स्वराज तोमर, राजेन्द्र तोमर, तोता राम, पिंकू तोमर, रंजीत शर्मा, मित्र सिंह पुंडीर, प्रदीप शर्मा, जैपाल पुंडीर, कमलेश पुंडीर, भीम सिंह, दीपक पुंडीर, सुनील शर्मा, रोबिन टिंकू, नोडल नवयुवक क्लब कांडो रयाण नघेता के सचिव श्री नमित शर्मा, अजय शर्मा , अमरेश शर्मा,जगतराम शर्मा, कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, छज्जू राम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अतुल, हितेन्द्र, दमन, विद्युत, अखिल, सिद्धान्त, तनुज, अनुज, लक्की , स्थानीय महिलाएँ तथा पुरुष उपस्थित रहे।