Nov 11, 2024
LOCAL NEWS

 ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, कर्नल राजीव शर्मा रहे बतौर मुख्यातिथि

 

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मंच पर बिखेरी सांस्कृतिक छटा

‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, कर्नल राजीव शर्मा रहे बतौर मुख्यातिथि

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब।

 ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कराए गए समारोह में विद्यार्थियों ने मंच पर विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल राजीव शर्मा (कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी, डिस्ट्रिक्ट सिरमौर, नाहन) के साथ अतिथि गण एवं कक्षा छठी से बारहवीं तक के अभिभावक उपस्थित थे।


इस अवसर पर स्कूल की कक्षा पहली के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि कर्नल राजीव शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरुआत का संकेत दिया।

सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं ने शिव आराधना करके इस वार्षिकोत्सव का प्रथम कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने स्कूल में हो रही विभिन्न गतिविधियों के साथ भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हुई उपलब्धियों को अभिभावकों के साथ सांझा किया, तत्पश्चात विभिन्न स्तरों पर उच्चतम परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अवॉर्ड्स भी बांटे गए जिसमें कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे।

इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक (parenting the children, King Lear’s play) पर आधारित था जिसने दर्शकों को एक सकारात्मक सोच दी।

 स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य की योजनाओं को सांझा किया जिन्हें वह भविष्य में समाज को देना चाहते हैं, तत्पश्चात उन अध्यापकों को जिनके स्कूल में कार्यकाल के 10 वर्ष हो चुके हैं उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें ज्योति शर्मा, सोनिया वालिया, सविता, शन्नो देवी, नेहा चौहान, दमनदीप सिंह, अमन भोला, जसलीन कौर, रजनी छाबड़ा, पूजा अरोड़ा, प्रोमिला शर्मा, नरोत्तम कुमार, रविंदर सिंह, अब्दुल्ला, अमर कुमारी शामिल थे।

इसके उपरांत कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपना शास्त्रीय नृत्य विभिन्न वर्गों के माध्यम से दिखाया जिसमें पंचभुता( वाटर एक्ट, एयर एक्ट,फायर एक्ट और ऋषि मुनि एक शामिल है जिसमें महाभारत से जुड़ी घटनाएं दर्शाई गई।

इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की इस कठिन परिश्रम की सराहना की।

इस अवसर पर कविता गर्ग, निवेदिता राय सिंह, रीना शर्मा, सपना पुंज, उमा रानी, अमरजीत कौर, रंजीत कौर और जसपाल सिंह को उनके स्कूल कार्यकाल में योगदान स्वरूप स्पेशल एप्रिसिएशन अवार्ड दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण अरुण गोयल निर्देशक तिरुपति ग्रुप, निर्मल कौर चेयर पर्सन पांवटा साहिब, डॉ.VK लवानिया प्रधानाचार्य डीएवी स्कूल, गुरजीत सिंह डायरेक्टर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवेंद्र सहनी प्रधानाचार्य गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, नत्थी मल प्रिंसिपल विद्यापीठ स्कूल ,अक्षय कुमार, अजय शर्मा प्रिंसिपल गवर्नमेंट कोटरी ब्यास, जीवन जोशी हेड मास्टर गवर्नमेंट स्कूल बहराल,मधुकर डोगरी, अनिंदर नॉटी, जसबीर सिंह साहनी, अरुण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अवनीत लम्बा, रविकांत, अरविंदर नारंग, जसविंदर कौर, मोहिंदर पाल, हरभजन सिंह, जागीर सिंह गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब, हरीश चौधरी डायरेक्टर सर्वोदय पब्लिक स्कूल, मनोज चावला, परविंदर सिंह, नरेश खपड़ा , मुकेश , Dr सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, Dr सूरज, गुरप्रीत सिंह, सुमेश वर्मा और अरविंद मरवा शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित मुख्य अतिथि, अतिथि गण, अभिभावक, अध्यापक गण, विद्यार्थियों एवं सहकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद किया।

इस वार्षिकोत्सव को इस बखूबी से प्रस्तुत करने के लिए संगीत अध्यापिका रंजीत कौर , उनके सहयोगी जसपाल सिंह एवं कला एंड शिल्प अध्यापिका निवेदिता राय सिंह को उनके किए गए अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा इस वार्षिकोत्सव को विराम दिया।